ayurvedic oil
ayurvedic pain relief oil
+
asil’s ARTHO PLUS OIL
previous arrow
next arrow
New Arrivals

तैल प्रयोग विधि

शीशी हिलाकर ही तैल का प्रयोग करें ।

  • गठिया ( बायः) छोटे बड़े जोड़ों का दर्द, कमर दर्द एवं सायटिका में तेल की कुछ मात्रा लेकर हल्के हाथ से पीड़ित स्थान पर लेप करें फिर कपड़े से ढाप दें, दो मिनट बाद सेंक एवं आराम मिलना प्रारम्भ हो जायेगा ।
  • चोट-मोच, हड्डियों का तड़कना नस का चढ़ना आदि में लेप करके कपड़े से ढाप दें ।
  • बच्चों की पसली चलने, सर्दी जुकाम में सांस लेने में तकलीफ होने एवं पॉजर लगने पर एक ढक्कन तैल आधा ढक्कन सरसों का तैल मिलाकर, पसलियों में लेप करें कर कपड़े से ढाप दें, तुरन्त आराम मिलना शुरू हो जायेगा ।
  • सर्दी जुकाम नाक बन्द एवं गला बैठने पर भाप उठते पानी में एक ढक्कन आर्थोप्लस तैल डालकर खूब भाप लें तथा नाक और मुँह से भाप अन्दर खींचें तत्काल आराम मिलेगा ।
  • दाँत दर्द, मसूढ़ों की सूजन तथा पानी लगने पर एक गिलास गुनगुने पानी में एक ढक्कन आर्थोप्लस मिलाकर खूब कुल्ला करें, आराम मिलेगा।
  • बालों में डैन्ड्रफ, रूसी एवं सिर के जुओं के लिये, स्नान करने के एक घण्टे पूर्व लगाकर स्नान करें।
  • उभरती हुई लाल रंग की फुन्सियों एवं फोड़े पर लगा दें, फुन्सी बैठ जायेंगे।
  • साधारण खुजली में गरी के तैल में मिलाकर लगायें ।
  • बर्र, ततैया एवं विषैले कीटाणुओं के काटने पर दंश स्थान पर तेल लगायें ।

तैल के ३० मिली. पैक लेते समय कम्पनी के नाम ( BASIL ) से मिलान अवश्य कर लें, क्योंकि नकली तैल हरे रंग के पैक में बिक रहा है 1

( सावधानी – तैल लगे स्थान पर सिंकाई न करें छाले पड़ सकते हैं। विशेष – गठियाबाय (जोड़ों में दर्द व सूजन) को जड़ से खत्म करने के लिए आर्थोप्लस तैल व पाउडर दोनों साथ-साथ प्रयोग करें। पाउडर के साथ तैल मुफ्त प्राप्त करें। आर्थोप्लस पाउडर बाजार में उपलब्ध है ।

इसके प्रयोग विधि पर विशेष ध्यान दें।

पैकिंग में उपलब्ध चम्मच से ही मात्रा निर्धारित करें अन्य चम्मच से नहीं गठिया होने का कारणः- हड्डियों के जोड़ों के मध्य उपस्थित (साइनोबियल फ्ल्यूड) एक चिकना पदार्थ की चिकनाई सूखना या साइनोबियल फ्ल्यूड का बनना बन्द होना। आर्थो+प्लस इसी साइनोबियल फ्ल्यूड को पुनः बनाता व इसमें चिकनाई पैदा करता है ।

प्रथम प्रयोग विधिः- पैकिंग में उपलब्ध (YELLOW) पीले रंग की पुड़िया से एक चम्मच पाउडरसुबह नाश्ते के बाद फांककर पानी से लें। खाली पेट न लें।

द्वितीय प्रयोग विधिः- पैकिंग में उपलब्ध (WHITE ) सफेद रंग की पुड़िया से एक चम्मच दवा को एक ग्लास दूध में मिला लेवें उसके उपरान्त उस दूध को किसी चौड़े बर्तन में डालकर धीमी आँच में पकायें व बीच-बीच में चलाते रहें। दूध जब पककर आधा बचे तब उसे उतारकर (गुनगुना ) हल्का गर्म रहने पर ही पी लेवें इस बात पर विशेष ध्यान दें कि आँच इतनी ही रहे कि दूध जले नहीं। यह विधि आपकों एक वक्त केवल रात में सोने से एक घण्टा पूर्व करनी है। यह दवा तीन माह ( 90 दिन) तक लेनी है।

+

बाजार में दवा (30 दिन व 5 दिन) की पैकिंग में उपलब्ध है।

+ आर्थो+प्लस तैल आपको सुबह-शाम दर्द वाले स्थान पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक लेप करें व उस स्थान को कपड़े से ढक देवें ।

+ आराम आपको दवा सेवन करने के प्रथम सप्ताह से मिलने लगेगा, लेकिन जड़ से गठिया रोग 3 माह (90 दिन) सेवन करने पर ही जायेगा। रोग अत्यधिक पुराना होने पर फायदा होने में कुछ समय ज्यादा भी लग सकता है क्योंकि यह शुद्ध आयुर्वेदिक दवा है 90 दिन का कोर्स तैल के साथ अवश्य करें।

+ यह दवा साइटिका, फालिस व कमर दर्द में भी अत्यधिक लाभकारी है।

+ इस दवा के प्रयोग से आपको जोड़ों का दर्द, सूजन, कमर का दर्द आदि से ठीक होने के साथ-साथ आपकी शारीरिक दुर्बलता भी समाप्त होगी ।

सूजन

+ इस औषधि को 3 माह ( 90 दिन) प्रयोग करने के बाद आप जोड़ों के दर्द, से मुक्ति पाकर आराम से चल-फिर, उठ-बैठ सकेंगे ।

+ गर्मियों के दिनों में यदि दवा कुछ गर्म महसूस हो तो आप रात वाली सफेद पुड़िया की मात्रा आधा चम्मच कर दें।

+ दवा का नागा न करें तथा बताई गई विधि का ही प्रयोग करें तभी लाभ शत-प्रतिशत मिलेगा।

+ आर्थो+प्लस तैल (चोट, मोच, मांसपेशियों एवं कमर दर्द) में भी अत्यन्त लाभकारी है।

+ तेल 30 मिली. पैक में अलग से बाजार में उपलब्ध है। तैल के 30 मिली. पैक लेते समय कम्पनी के नाम (BASIL) से मिलान अवश्य कर लें, क्योंकि नकली तैल हरे रंग के पैक में बिक रहा है।

परहेज:- इस दवा के साथ जोड़ों के दर्द से सम्बन्धित कोई अन्य दवा न लें व बादीयुक्त एवं तैलीय पदार्थों का सेवन न करें।

पर सम्पर्क अवश्य करें। तेल शीशी हिलाकर ही लगायें और उस जगह को कपड़े से ढक दें। विशेषः- पाउडरव तेल दोनों साथ-साथ (90 दिन) प्रयोग करने पर ही गठिया रोग से मुक्ति मिलेगी|

Testimonials

Rajesh Sharma

Age - 54

“मैं पिछले कई महीनों से घुटनों के दर्द से परेशान था। डॉक्टर की दवाइयों से थोड़ी राहत मिली, लेकिन दर्द पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। एक दोस्त ने मुझे इस तेल के बारे में बताया, और मैंने इसे आज़माने का फैसला किया। रोज़ाना सुबह और रात इसे लगाने के बाद, लगभग 10 दिनों में मुझे काफी फर्क महसूस हुआ। तेल की खुशबू भी अच्छी है और यह त्वचा में जल्दी से अवशोषित हो जाता है। सबसे बड़ी बात, यह प्राकृतिक है, जिससे साइड इफेक्ट्स का कोई डर नहीं है।

Abdul Rehman

Age - 48

“मुझे पिछले कुछ महीनों से घुटनों और कंधों में तेज़ दर्द हो रहा था। कई चीज़ें आज़माई लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा। फिर मैंने इस जोड़ों के दर्द के तेल के बारे में सुना और इसे उपयोग करना शुरू किया। इस तेल को नियमित रूप से सुबह और रात मालिश करने से सिर्फ एक हफ्ते में ही दर्द में काफी राहत मिली।

Kishor Kr. Gupta

Age - 46

“मैं पिछले कुछ समय से घुटनों और कमर के दर्द से बहुत परेशान था। डॉक्टर की दवाइयां और घरेलू उपाय आज़माने के बाद भी कोई खास फायदा नहीं हुआ। तभी मुझे इस तेल के बारे में पता चला। मैंने इसे रोज सुबह और रात प्रभावित जगह पर मालिश करना शुरू किया।

सिर्फ 5-7 दिनों में ही दर्द में काफी राहत महसूस हुई। यह तेल त्वचा में आसानी से समा जाता है और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी है। सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है, जिससे मुझे किसी तरह के साइड इफेक्ट का डर नहीं रहा।

Amit Singh

Age - 49

“मुझे पिछले कुछ सालों से जोड़ों के दर्द की समस्या थी, खासकर घुटनों और कंधों में। मैंने कई तेल और दवाइयां आज़माई, लेकिन कोई खास असर नहीं हुआ। फिर मैंने इस तेल के बारे में सुना और इसे खरीदने का फैसला किया।

मैंने इसे रोज़ाना सुबह और रात को दर्द वाली जगह पर हल्के हाथों से मालिश करना शुरू किया। सिर्फ 7-10 दिनों में मुझे दर्द में काफी आराम महसूस हुआ। यह तेल जल्दी से त्वचा में समा जाता है और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है, जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।

Puneet Gupta

Age - 53

“मैं लंबे समय से जोड़ों के दर्द से परेशान था, खासकर सुबह उठने के समय और ठंड के मौसम में। दवाइयों से थोड़ी राहत मिलती थी, लेकिन स्थायी समाधान नहीं मिल पाया। फिर मैंने इस जोड़ों के दर्द के तेल को आजमाने का फैसला किया।

रोजाना इसे सुबह और रात को दर्द वाली जगह पर मालिश करने से 1 हफ्ते के अंदर ही काफी फर्क महसूस हुआ। यह तेल तेजी से त्वचा में समा जाता है और इसकी खुशबू भी बहुत अच्छी है। सबसे खास बात यह है कि यह प्राकृतिक सामग्री से बना है, जिससे किसी भी तरह के साइड इफेक्ट का डर नहीं है।

Ram Prasad

Age - 55

“यह तेल मेरे लिए एक वरदान साबित हुआ है। मैं इसे उन सभी को सुझाव देता हूं जो जोड़ों के दर्द से जूझ रहे हैं। यह वास्तव में असरदार है और उपयोग करने लायक है।”

Shopping Cart